Thursday, November 20, 2008

मुक्तक 21

भीतर की रोशनी नहीं बाहर के दीप से
आँखों में भी चिराग़ जलाए तो बात है
पत्ता हवा में काँपा है, चट्टान तो नहीं
दुख में मन का चैन न जाए तो बात है

बंजर पड़ी हुई हैं ज़मीनें इधर-उधर
फ़सलें अभी बहुत हैं उगाने के लिए भी
बस अपने दायरे में ही तो सीमित नहीं रहो
अपने लिए भी तुम हो, ज़माने के लिए भी

डा गिरिराजशरण अग्रवाल

4 comments:

विवेक सिंह said...

वाह वाह क्या खूब लिखा है . बधाई स्वीकारें !

श्यामल सुमन said...

पहली थी मुलाकात मगर प्यार हो गया।
आँखों में आँख डूब जाए तो बात है।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com

नीरज गोस्वामी said...

पत्ता हवा में काँपा है, चट्टान तो नहीं
दुख में मन का चैन न जाए तो बात है
बेहतरीन...वाह...आनंद आ गया मुक्तक पढ़ कर...
नीरज

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बढिया मुक्तक हैं।बधाई स्वीकारें।