रोशनी बनकर पिघलता है उजाले के लिए
शम्अ जल जाती है घर को जगमगाने के लिए
हमने अपनों के लिए भी मूँद रक्खा है मकाँ
पेड़ की बाहें खुली हैं हर परिंदे के लिए
प्रेम हो, अपनत्व हो, सहयोग हो, सेवा भी हो
सिर्फ़ पैसा ही नहीं, हर बार जीने के लिए
जितने भी काँटे हैं पग-पग में वे चुनते जाइए
रास्ते को साफ़ रखना आने वाले के लिए
एक दिन जाना ही है, जाने से पहले दोस्तो
यादगारें छोड़ते जाओ, ज़माने के लिए
समय बहुत तेज़ी से बदल रहा है. हम सपने बुनते हैं और वे एक एक कर बिखर जाते हैं.ऐसे समय में अपनों को जोड़े रखना और उनके दर्द को पहचानना बहुत ज़रूरी है. क्या हम कुछ करेंगे?
डा. गिरिराज शरण अग्रवाल
No comments:
Post a Comment